जिलाधिकारी ने महापौर के साथ सुलेमसराय में लगने वाले दधिकांदों मेला के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी के साथ दधिकांदों मेला के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सुलेमसराय में लगने वाले दधिकांदों मेला स्थल का अपर जिलाधिकारी नगर, नगर निगम, पीडब्लूडी, बिजली विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमणकर वहां पर मेले के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी व दधिकांदों मेला समिति सुलेमसराय के सदस्यों द्वारा जुलूस मार्ग पर जर्जर विद्युत तारों को व्यवस्थित करने, सड़क व नालियों की मरम्मत, प्रकाश व शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा , जिसपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को उनसे सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को गलियों की साफ-सफाई, शौचालय, पीने के पानी, प्रकाश, स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत, चूना छिड़काव कार्य को 1 तारीख के पूर्व ही कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत के ढीले-लटकते तारों को तत्काल व्यवस्थित कराये जाने व मेले के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को टूटी सड़कों की मरम्मत व अन्य व्यवस्थायें समय से कराये जाने के लिए कहा है। कहा कि दधिकांतो मेले के सकुशल आयोजन हेतु महापौर व समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का अनुपालन किया जायेगा।