प्रयागराज मे 22 रूटों पर चलेगी इलेक्ट्रिक बसें ,महाकुम्भ के पहले चलेगी 120 नई इलेक्ट्रिक बसे
प्रयागराज वासियो के लिए महाकुम्भ के पहले नई सौगात
प्रयागराज वालों के लिए खुशखबरी, प्रयागराज को जल्द ही 120 नई इलेक्ट्रिक बसे मिलने वाली है जो प्रयागराज इन 22 रूटों पर चलेगी बसें और अलग-अलग कोने से शहर को जोड़ेंगी …
महाकुंभ और प्रयागराज में बस कनेक्टिविटी अच्छी करने के लिए प्रयागराज को 120 नई इलेक्ट्रिक बस मिलने वाली है जो इन रूट पर चलेगी
जानें बसों का रूट
1- प्रयागराज जंक्शन से शिवगढ़ वाया मलका
2- प्रयागराज जंक्शन से सेवाहित वाया शांति पुरम
3- प्रयागराज जंक्शन से पाडिला
4- प्रयागराज जंक्शन से सीआरपीएफ फफामऊ
5- कचहरी से गौहनिया
6- पीडी टंडन पार्क से सहसों वाया त्रिवेणीपुरम
7- पीडी टंडन पार्क से 40 नंबर गुमटी वाया फाफामऊ
8- प्रयागराज जंक्शन से हाथीगवां
9- कचहरी से बालापुर वाया छिवकी स्टेशन
10- लेप्रोसी बहराना होते हुए करेली वाया कोठा परचा
11- लेप्रोसी बहराना से करेली वाया कचहरी और एजी ऑफिस
12- त्रिवेणीपुरम से मंदर मोड
13- शांतिपूर्ण से रेमंड नैनी
14- मीरापुर से गोविंदपुर
15- त्रिवेणीपुरम से एयरपोर्ट
16- शांतिपूरम से प्रयागराज एयरपोर्ट
17- रामबाग रेलवे स्टेशन से मलका वाया बालसन चौराहा
18- गोविंदपुर से कालिंदीपुरम वाया ट्रिपल आईटी
19- पीडी टंडन पार्क से हाबूसा मोड
20- छिवकी से प्रयागराज एयरपोर्ट वाया प्रयागराज जंक्शन
21- गोविंदपुर से सीडीए पेंशन बाजार में
22- आईईआरटी से यूनाइटेड मेडिसिटी