E-Paperउत्तर प्रदेशप्रयागराजशहीदवाल
प्रयागराज मे भारत भाग्य विधाता संस्था द्वारा अगस्त क्रान्ति पर शहीदों के नाम पर दीप जलाये गए
काकोरी एक्शन पर भी चर्चा
प्रयागराज मे कई साल बाद 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के शहीदों को नमन करने के लिए शहीदवॉल पर “एक रोशनी शहीदों के नाम” जलाई गई। भारत माता की जय के नारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय की शहीदवॉल सुंदरीकरण योजना के तहत स्मार्ट सिटी इसका सुंदरीकरण कर रहा है। किंतु कार्य लगातार विलंब हो रहा है। भारत भाग्य विधाता संस्था ने पूर्व की तरह यहां कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय किया और आज शहीदों के नाम रोशनी की गई। साथ ही काकोरी एक्शन पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, दिनेश तिवारी, विनीत श्रीवास्तव मो आमिर, राहुल दुबे,अनुराग द्विवेदी, अमित उपाध्याय श्यामू कुशवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित थे