संगम नगरी प्रयागराज में गंगा मॉ ने लेटे हुए बड़े हनुमान जी क़ो स्नान कराया, महंत बलवीर गिरी ने मॉ गंगा की पूजा अर्चना शुरू की
मॉ गंगा ने हनुमान जी क़ो स्नान कराया
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि अभी रिहाइशी इलाकों में बाढ़ का पानी नहीं घुसा है, लेकिन
गंगा का पानी आज सुबह संगम स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में ज़रूर प्रवेश कर गया। बाढ़ का पानी हनुमान मंदिर में दाखिल होते ही वहां के महंतों
–पुजारियों और श्रद्धालुओं ने शंख और घंटे बजाकर गंगा मइया का स्वागत किया और मां गंगा व बजरंग बली के एक साथ दर्शन किये। गंगा का पानी आने पर मंदिर में विशेष पूजा- अर्चना और आरती भी की गई। मंदिर में गंगा का पानी आने के बाद श्रद्धालुओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और तमाम लोग घुटने भर पानी में चलकर हनुमान जी के दर्शन-पूजन को मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचे। मान्यताओं के मुताबिक़ जिस साल गंगा का पानी इस प्राचीन मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति तक पहुंचता है, उस साल प्रयागराज में कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आती और हर तरफ शांति रहती है। बाढ़ का पानी गर्भगृह में पहुंचने और बजरंग बली की प्रतिमा के डूबने के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं।