E-Paperउत्तर प्रदेशप्रयागराजमुख्य विकास अधिकारीसंगम सभागार

प्रभारी जिलाधिकारी ने हैलो डाक्टर दीदी एवं संभव अभियान का फीता काटकर किया शुभारम्भ, हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना

हरी झण्डी दिखाकर रैली को संगम सभागार से की गई रवाना

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जिला पोषण समिति/संभव अभियान/पोषण भी पढ़ाई भी/हैलो डाक्टर दीदी कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम हैलो डाक्टर दीदी एवं संभव अभियान का शुभारम्भ प्रभारी जिलाधिकारी महोदय द्वारा फीता काटकर, हरी झण्डी दिखाकर रैली को संगम सभागार से रवाना की गई।

बैठक में हैलो डाक्टर दीदी कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं मुख्य उद्देश्य के बारे मंे जिला समन्वयक श्री अवधेश कुमार यादव द्वारा विस्तार से बताया गया, जिसपर जनपद में सभी संबंधित विभागों से समुचित सहयोग दिये जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

संभव अभियान में माह सितम्बर, 2024 तक सभी सैम एवं मैम बच्चों का चिन्हांकन करते हुए ई-कवच पोर्टल पर स्वास्थ्य विभाग के ए0एन0एम0 के आई0डी0 से फीड किये जाने का निर्णय लेते हुए कोई भी बच्चा वजन लिये जाने से न छूटे, इसके लिए बाल विकास विभाग को जिम्मेदारी सौपते हुए हैलो डाक्टर दीदी एवं पोषण भी पढ़ाई भी से संबंधित रॉकेट लर्निंग की टीम को सहयोग देने हेतु निर्देशित किया गया। पोषण भी पढ़ाई भी एवं संभव अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 अगस्त 2024 से सेक्टरवार प्रशिक्षण कराये जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें आशा, ए0एन0एम0 एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का संयुक्त प्रशिक्षण कराया जायेगा ताकि सैम एवं मैम बच्चों का प्रबंधन एवं उनका सुधरीकरण किया जा सके।

 

पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार द्वारा निर्देशित किया गया कि वी0एच0एस0एन0डी0 सत्रों में वजन मशीन की उपलब्धता अनिवार्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकत्री रखें तथा मेजरिंग इफिसियेंसी जनपद का 99 प्रतिशत तक माह अगस्त 2024 में लाया जाना सुनिश्चित किया जाय एवं जिन परियोजनाओें में वजन मशीन की उपलब्धता उक्त सत्रों में 80 प्रतिशत से कम पायी जाय उन पर कार्यवाही करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाय।

ई-कवच पोर्टल पर फीडिंग एवं दवाओं की उपलब्धता हेतु स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी निर्धारित की जाय। इसी प्रकार आर0बी0एस0के0 की टीम को आंगनबाड़ी केन्द्रों के भ्रमण पर भेजा जाना स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करें। नये एन0आर0सी0 को इसी माह क्रियाशील भी कराया जाय इस हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश सिंह द्वारा समीक्षा करायी गई, जिसमें डी0सी0 एन0आर0एल0एम, डी0सी0 मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, डिप्टी आर0एम0ओ0, ए0सी0एम0ओ0, सहायक जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के प्रतिनिधियों सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला समन्वयक हैलो डाक्टर दीदी व रॉकेट लर्निंग एवं यूनिसेफ के मंडल प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!