गोरखपुर के सिटी हॉस्पिटल मे प्रमुख न्यूरोसर्जन, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव और उनकी टीम ने एक जटिल मस्तिष्क ट्यूमर क़ो सर्जरी द्वारा सफलतापूर्वक निकला गया
गोरखपुर के सिटी सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल में आज एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि हासिल की गई है। सिटी हॉस्पिटल के प्रमुख न्यूरोसर्जन, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव और उनकी टीम ने एक जटिल मस्तिष्क ट्यूमर सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
यह सर्जरी एक 55 साल की महिला कि गयी ,जो कि पिछले छह महीने से सिर दर्द ,उल्टी ,याददाश्त का कम होना व मिर्गी के दौरे से पीड़ित थी I मरीज के एमआरआई करने पर पता चला कि मरीज के मस्तिष्क के दाहिने हिस्से के अगले भाग में 8 x 11 सेंटीमीटर का ट्यूमर था और कुछ हिस्से में पानी कि थैली बनी हुई थी I यह ट्यूमर दाहिने तरफ के मस्तिष्क में 40 प्रतिशत एरिया में फैला हुआ था और दिमाग के महत्वपूर्ण हिस्से में दबाव डाल रहा था ,जिसको सर्जरी करके निकाला जाना अति आवश्यक था I परिजन की सहमति ,पूर्ण विश्वास हासिल करके ट्यूमर को निकालने का निर्णय लिया गया I यह सर्जरी लगभग तीन घंटे चली I ट्यूमर के साथ साथ उसके साथ बनी हुई पानी की थैली को हटाया गया I इस प्रक्रिया में खून बहने की बहुत संभावना थी ,जिसे सफलतापूर्वक रोका गया I डॉ सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सर्जरी बहुत चुनौतीपूर्ण थी ,लेकिन उनकी टीम ने इसको सफलतापूर्वक सम्पन्न किया I ऑपरेशन के छह घंटे बाद मरीज को होश आ गया Iदूसरे दिन से मरीज सामान्य स्वास्थ्य लाभ लेने लगा व चौथे दिन मरीज की छुट्टी कर दी गयी I
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ ऐ के मल्ल ने बताया कि “यह हमारे हॉस्पिटल और चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। हमारी टीम की यह उपलब्धि हमारे मरीजों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और चिकित्सा में उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रेरणा को दर्शाती है।”
सिटी सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल मस्तिष्क ट्यूमर के इलाज में अत्याधुनिक सुविधाएं और विशेषज्ञता प्रदान करता है। हमारी टीम हमेशा मरीजों की सर्वोत्तम देखभाल के लिए समर्पित रहती है।