E-Paperउत्तर प्रदेशलोकल न्यूज़वाराणसीसेक्स रॉकेट
वाराणसी मे चोरो की तलाश में पुलिस ने दबिश दी तो कमरों में होता मिला गंदा काम.. आपत्तिजनक हालत में मिले कपल
UP के वाराणसी के नज़दीक चंदौली में सपा लीडर गार्गी पटेल के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक घर में दबिश दी तो कमरों में कपल आपत्तिजनक अवस्था में मिले।
गोपाल पटेल के मकान में यह सेक्स रैकेट चल रहा था। यहाँ से 2 कॉल गर्ल व 2 ग्राहक अरेस्ट हुए।पकड़ी गई दोनों युवतियां छपरा बिहार की निवासी बताई गई है। जबकि युवक महाबलपुर और बंगाल के है।प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यहां बंगाल और बिहार से लड़कियां लाई जाती है और आन कॉल बनारस में गंगा घाट के किनारे स्थित होटलों में भेजी जाती रही है।