E-Paperउत्तर प्रदेशएक्सीडेंटझांसी
UP पुलिस भर्ती एग्जाम देकर लौट रही युवती ऋतु यादव, विवेक यादव व पशु चिकित्सक आशीष तिवारी क़ी सडक हादसे में मौत
झाँसी में UP पुलिस भर्ती एग्जाम देकर लौट रही युवती ऋतु यादव, उसके भतीजे विवेक यादव व पशु चिकित्सक आशीष तिवारी क़ी सडक हादसे में मौत हो गई। ऋतु अपने भतीजे विवेक के साथ पेपर देने गई थी। वापसी में परिचित पशु चिकित्सक आशीष तिवारी से कार में लिफ्ट ले ली। रास्ते में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे तीनो क़ी मौत हो गई।