E-Paperउत्तर प्रदेशएस पीपुलिस
सुल्तानपुर मे दिन दहाड़े सर्राफा व्यवसाई के यहां लूट कांड का एसपी सोमेन बर्मा ने किया खुलासा
सुल्तानपुर मे नगर कोतवाली के मेजरगंज इलाके में भरतजी सर्राफ की दुकान पर बुधवार को हुए लूट कांड का एसपी सोमेन बर्मा ने किया खुलासा।
एसपी के अनुसार डकैती की घटना में शामिल थे 15 अंतर्जनपदीय डकैत।अमेठी, प्रतापगढ,रायबरेली, जौनपुर व आजमगढ़ के डकैतों ने घटना को दिया था अंजाम।
घटना के लिए 20 दिन पहले से की थी रेकी।
घटना में शामिल बाईकों को गैर जनपद से था चुराया।भोर में तीन गैर गैरजनपदीय डकैत पुलिस मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार।गिरफ्तार डकैतों से 15 किलो सफेद धातु चांदी व तीन अवैध तमंचे हुए बरामद।गोली लगने से घायल डकैतों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज।अन्य डकैतों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस की सात टीमें।अन्य डकैतों को जल्द गिरफ्तार कर पूरे माल को किया जायेगा बरामद.