E-Paperअपराजिता बिलबांग्लादेशराजनीतिराज्य
ममता के ‘अपराजिता’ बिल को राज्यपाल ने विचार के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा, बोले- इसमें कई खामियां
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अपराजिता विधेयक को विचार के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेज दिया है।
उन्होंने राज्य सरकार से अनिवार्य तकनीकी रिपोर्ट मिलने के बाद इसे राष्ट्रपति को भेजा है। इस बिल में दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है।पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने विधानसभा द्वारा पारित बलात्कार रोधी विधेयक ‘अपराजिता बिल’ को विचार करने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेज दिया। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।*