E-Paperउत्तर प्रदेशभा जा पालखनऊसी एम योगी
लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, कई लोगों की मौत,मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए भगवान से की प्रार्थना
लखनऊ में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक बिल्डिंग गिरने से कई लोगों की जान चली गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घटना को “अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक” बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से संचालित करने और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री राम से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।