E-Paperउत्तर प्रदेशनन्द गोपाल गुप्ताप्रयागराजभा जा पायूपीविकास कार्यसंगम सभागार

प्रयागराज मे कैबिनेट मंत्री नंदी ने इनामी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने तथा जघन्य अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देश

मंत्री ने कानून व्यवस्था में प्रयागराज की रैंकिंग खराब होने पर मंत्री नन्दी ने जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज सर्किट हाउस सभागार में प्रयागराज के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं राजस्व विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर मंत्री नन्दी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम फूलपुर के अनुपस्थित रहने और पीडीए के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने, चीफ इंजीनियर विद्युत के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करने और डीएसओ व ड्रग इंस्पेक्टर का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

प्रयागराज मे कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मंत्री नन्दी ने कानून व्यवस्था में जनपद की रैंकिंग, पीआरबी का रिस्पांस टाइम, अति गम्भीर प्रकरणों में कृत कार्यवाही, एस0सी0ध्एस0टी0 एक्ट से सम्बंधित प्रकरण, आबकारी अधिनियम से सम्बंधित प्रकरणों, एन0डी0पी0एस0 एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, गम्भीर मामलो में कृतकार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, महिलाओं से सम्बंधित प्रकरण, वन माफिया, भूमाफिया से सम्बंधित विषयों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अपराधों पर और कड़ाई से अंकुश लगाने हेतु वांछित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करने, लम्बित विवेचनाओं को समय से पूरा करने, इनाम घोषित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने तथा जघन्य अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। 

प्रयागराज की खराब कानून व्यवस्था पर मंत्री नन्दी ने नाराजगी जताते हुए सुधारने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने कहा कि कानून व्यवस्था के अनुपालन में प्रयागराज की रैंकिंग पूरे प्रदेश में 69 है, जो बहुत ही खराब है। इसे सुधारने और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। मंत्री नन्दी ने कहा कि पास्को एक्ट में लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। साथ ही शहर ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद में फूट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। मंत्री नन्दी ने धारा 14ए के तहत कार्रवाई तेज किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची, जिलाधिकारी नवनीत चहल, सीडीओ गौरव कुमार, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में मंत्री नन्दी ने कहा कि उद्यमी मित्रों को प्राथमिकता दी जाए। यदि वह किसी उद्यमी को लेकर किसी से मिलने जाते हैं तो। मंत्री नन्दी ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों के समय से ऑफिस न पहुंचने और कार्यालय में न बैठने की शिकायत पर जिलाधिकारी को सरप्राइज विजिट कराए जाने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री नन्दी ने कहा कि दाखिल खारिज अकारण विवादित बना कर लम्बित न रखें। नामांतरण प्रक्रिया 45 दिन में पूरी हो जाए, इसका पूरा ख्याल रखें। मंत्री नन्दी ने कहा कि नामांतरण के मामलों में बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि केवल पक्ष या उनके रिश्तेदार ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

महाकुम्भ मेला-2025 के स्थायी निर्माण कार्यों से सम्बंधित प्रमुख विभागों के कार्योें की प्रगति, उनके द्वारा पृष्ठांकित शिकायती पत्रों के निस्तारण सहित अन्य विषयों की विस्तार से समीक्षा की। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए।

मंत्री नन्दी ने सड़क चौड़ीकरण हेतु किए जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने उनके द्वारा मार्क किए गए शिकायती पत्रों का फालोअप करवाये जाने के साथ-साथ कहा कि कार्रवाई नियमानुसार हो, सही हो, समय से हो और अवश्य हो।

आईजीआरएस पोर्टल पर जनपद प्रयागराज में अत्यधिक शिकायतों के लम्बित होने व जनपद की रैंेकिग खराब होने के कारणों एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं रैंकिंग सुधारने के लिए की जा रही कार्रवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल न अवगत कराया कि इसकी प्रतिदिन समीक्षा कर निस्तारण में तेजी लाई गयी है तथा शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गयी है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 78 अधिकारियों का विगत माह का वेतन भी रोका गया था।

सोरांव पहुंचे मंत्री नन्दी, पीएम आवास योजना लाभार्थी के घर चाय पिया… समीक्षा बैठक के बाद मंत्री नन्दी अधिकारियों के साथ सोरांव तहसील क्षेत्र पहुंचे। यहां पर मंत्री नन्दी ने गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। जहां मंत्री नन्दी ने गायों को गुड़ खिलाया। मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री आवास योजना की लाभार्थी से मुलाकात की। जहां ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई है कि समूह की बैठक नहीं होती है। जिस पर मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी मागू गुप्ता, मुन्ना गुप्ता और गीता गुप्ता से मुलाकात की। उनके घर का निरीक्षण किया एवं वहां बैठ कर चाय पिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!